Let's pledge on this auspicious day:
15: 8 : 2016
आज स्वतंत्रता दिवस है , मुक्ति का दिन ,
विजय का दिन ।
हिंसा पर अहिंसा की विजय का दिन ।
असत्य पर सत्य की विजय का दिन ।
क्रूरता पर करुणा की विजय का दिन ।
दुराग्रह पर सत्याग्रह की विजय का दिन ।
देश मुक्त हुआ, स्वतंत्र हुआ ।
सोचना यह है कि -
क्या हम स्वतंत्र हुए हैं ? मुक्त हुए हैं ?
हमने विजय प्राप्त की है ?
क्रोध, मान, माया और लोभादि पर, क्षमा, आर्जव, मार्दव और लाघव इत्यादि से ?
नहीं , अभी तक नहीं ।
तो आज हमें संकल्पित होना है ।
राग द्वेष पर समत्व भाव से विजय प्राप्त करने के लिए ।
हम संकल्पबद्ध हैं, देव, गुरु व शुद्ध धर्म की साक्षी से ।
और और मजबूत बनाना है इस संकल्प को ।
शुभ भावों को बढ़ा कर आत्मा में रम जाना है ।
अजर अमर पद पाना है ।
सही मायने में स्वतंत्र बनना है ।
मुक्त बनना है ।
यही मंगल भावना भाते हुए समग्र प्राणी मात्र के प्रति सद्भावना क्षमा भावना ।
No comments:
Post a Comment