Pages

Tuesday, 8 March 2016

Women's Day 08.03.2016

स्त्री हूँ...
राग सहज , वैराग सहज
भाव सहज  , अभाव सहज

माँ सहज , मीरा सहज
प्रेम सहज  , पीड़ा सहज

सृजन सहज , गरजन सहज
भरण सहज , ग्रहण सहज

इंकार सहज , इकरार सहज
जीत सहज , और हार सहज

शब्द सहज , मौन सहज
क्यूँ कैसे और कौन सहज

भक्ति सहज , शक्ति सहज
शांति सहज , अभिव्यक्ति सहज

तप सहज , त्याग सहज
अयोध्या सहज , प्रयाग सहज

धैर्य सहज , धारण सहज
धीर धरा और कारण सहज

आत्म सहज परमात्मा सहज
परमात्म से जुड़ एकात्म सहज ...

प्रकृति भाषा अबला नारी
वामा वनिता रमणी कामिनी
चाहे हों जितने भी नाम
है सहजता मेरी पहली पहचान । 

No comments:

Post a Comment